जौनपुर। डा. अबू मोहम्मद आईटीआई के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन डा. अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ह्मदय विशेषज्ञ डा. एचडी सिंह ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमेशा स्वच्छता, नशामुक्ति पर ध्यान देंगे जिससे अनेक घातक बीमारी से बचा जाए। उन्होंने कहा कि हार्ट जैसी बीमारी हमारे देश में बढ़ती जा रही इस पर हम सबको मिलकर इससे बचने वाले उपाय से ही जागरुक करना आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा. कमर अब्बास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत भाषण डा. राकेश बिन्द ने दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम, डा. राकेश कुमार बिन्द, डा. शाहिदा परवीन, डा. प्रेमलता गिरि, डा. यूपी सिंह, डा. शाहनवाज खान, डा. कमरूद्दीन शेख, डा. जीवन यादव, डा. केके सिंह, डा. अब्दुल हालिम हाशमी, डा. अरुण कुमार मिश्रा, अहमद अब्बास खान समेत कई लोग मौजूद रहे। संचालन डा. अजय विक्रम ने किया। 30 जनवरी को मोहम्मद हसन पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से बापू बाजार का आयोजन हिन्दी भवन अटाला मस्जिद जौनपुर में 11 बजे किया गया है।
Tags
Jaunpur
