जौनपुर। जफराबाद के अहमदपुर में कैनवाश रुल आउट नि:शुल्क क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है। साथ ही खेल से हारने वाली टीम को पुन: दोगुनी ऊर्जा के साथ तैयारी करनी चाहिए चूंकि खेल हो या जिंदगी हमें हर हार से सीख लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में मनोज सिंह, आशुतोष सिंह, चेयरमैन
जफराबाद प्रमोद बरनवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रताप सिंह बब्बा ने किया। उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गोल्डी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, सौरभ सिंह विक्की, अर्जित सिंह, रिशू सिंह, नीशू, गोलू, जिम्मी, किशन, हिमांशू, उज्जवल, शिवम, अमित, अंकित, ऋषभ, आयुष, शुभांशू, राज, सोंटी, अनुराग, अश्वनी, गोलू, मोलू, बल्लू, शिवा, सत्यम रामू, अर्जित रिशू, आदर्श, सत्यशील, अम्बर, शिवम नेता, शंकर, मोर, गप्पू, सिप्पू, रोहित, मोनू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur