बदलापुर, जौनपुर। मिशन शिक्षण संवाद शिक्षकों को आपस में एक साथ जोड़ कर एक दूसरे के आपसी सहयोग से सकारात्मक सोच की शक्ति से बेसिक शिक्षा को नई पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है तथा आपसी सीखने-सिखाने की स्वयंसेवी और स्वैच्छिक पहल भी की जा रही है। राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन कार्यशाला 28, 29 जनवरी वीर भूमि राजकीय महाविद्यालय महोबा में मिशन शिक्षण संवाद के तत्वाधान में
नवाचारी अध्यापकों द्वारा अपने पीपीटी के माध्यम से नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें जौनपुर से केशव सिंह आदर्श प्रधानाध्यापक अभिनव आदर्श प्राथमिक विद्यालय डोमपुर ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने कार्यों, नवाचारों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया जो कि प्रदेश में सराहा गया। प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में डीएम महोबा सहदेव जी, बीएसए महेश प्रताप सिंह, सांसद पुष्पेंद्र चन्देल उपस्थित रहे। उनके द्वारा उत्ष्ट शिक्षक सम्मान से आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह को सम्मानित किया गया तथा प्रदेश के विद्वानों के बीच दो दिवसीय कार्यशाला का सारांश व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान किया गया।
Tags
Jaunpur