नाबालिक सहित अन्य लोगों के ऊपर से नहीं हटा एससी एक्ट का मुकदमा तो क्षत्रिय महासभा उतरेगी सड़कों पर: जीतेंद्र प्रताप



खाखोपुर काण्ड हिंदुओं को बांटने की साजिश 
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खाखोपुर गांव में नाबालिक बच्चे सहित अन्य क्षत्रिय समुदाय के लोगों पर जो एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है यदि शीघ्र ही नहीं वापस लिया गया तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर के तले सड़क पर उतर कर उसका विरोध किया जाएगा। उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप सिंह ने कुंवरपुर गांव में स्थित कमला हवलदार हॉस्पिटल पर स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की खाखोपुर गांव की घटना महज एक संयोग नहीं यह सोची-समझी रणनीति के तहत क्षत्रिय समाज को चुनौती देने जैसी है इस घटना ने साबित कर दिया है कि लोग किस प्रकार आपस में जहर फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जिस प्रकार से हरिजन समाज के लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है वह निश्चित ही किसी खतरनाक इरादे का आभास
कराती है। क्षत्रिय समाज सदैव से ही सामाजिक संरचना में अपना योगदान देता चला आ रहा है यदि उसे इस प्रकार से प्रताड़ित किया गया तो निश्चित ही वह सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह पूर्वक कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं निश्चित ही वह दण्ड के भागी हैं लेकिन जिस प्रकार से एक समुदाय विशेष द्वारा एक नाबालिक सहित क्षत्रिय समाज के लोगों को फर्जी मुकदमे के फसाने का कार्य किया जा रहा है वह घोर निंदनीय है। प्रशासन को चाहिए कि वह गहरायी से इस मामले की जांच कर निर्दोष लोगों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करें अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। इस मौके पर प्रदेश संगठन के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534