खुटहन, जौनपुर। सीएससी पर तैनात सरकारी गाड़ी के चालक की बाइक अस्पताल प्रांगण से मंगलवार की रात चोरों ने उड़ा दिया। जिसकी जानकारी सुबह होने पर पीड़ित ने थाने पर सूचना दे दिया है। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव निवासी सच्चिदानंद पाण्डेय वर्षो से सीएससी पर तैनात रहकर गाड़ी चालक का काम करता है। मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला मुख्यालय गया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल प्रांगण में ही छोड़ दिया था। जहाँ से सुबह वापस लौटकर आया तो बाइक नदारत थी। आस पास खोजबीन के बाद न मिलने पर थाने मे अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।
Tags
Jaunpur