खुटहन, जौनपुर। कोकना पिलकिछा गांव निवासी पत्रकार बृजेश उपाध्याय के बड़े पिता लालता प्रसाद उपाध्याय का मंगलवार की रात उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राजेश उपाध्याय ने दिया। वे अपने पीछे दो पुत्र राजेश व राकेश सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये। निधन की खबर मिलते ही पत्रकार संघ इकाई खुटहन की एक शोक सभा स्थानीय शीत गृह पर पत्रकार अरविंद उपाध्याय की अध्यक्षता मे की गई। जिसमे दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा के मोक्ष की कामना की गई। इस मौके पर पत्रकार संतलाल सोनी, प्रमोद पाण्डेय, शिव शंकर दूबे, श्रवण उपाध्याय, जियालाल सोनी, संजीव सिंह, संगम पांडे, अशोक विश्वकर्मा, राजेश, मुलायम सोनी आदि ने शोक संवेदना प्रकट की।
Tags
Jaunpur