Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिझवनिया का पूरा में मुखबीर की सूचना पर विगत 25 अगस्त को एक बिना नम्बर की बोलेरो से बरामद 20 किलो गाजे के मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुंगरा पुलिस को मंगलवार को सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि बोलेरो वाहन से विगत 25 अगस्त को बरामद किये गये 20 किलो गांजे के मामले में शामिल मुख्य आरोपी कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश व सर्वजीत तथा कांस्टेबल मनोज चौबे व राजनाथ के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उस व्यक्ति को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विशाल सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी भीलमपुर बताया जो घटना में प्रयुक्त बोलेरो जीप का मालिक है। पुलिस की मानें तो ये घटना का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने दावा किया है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विशाल सिंह को संबंधित धारा में जेल भेज दिया।
Tags
Jaunpur
