Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में 24वीं अंतरराज्यीय स्व. आशीष सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन के पहले सेमीफाइनल रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज ने मधुरा को हराया और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेरठ ने भदोही को हराया। मंगलवार के फाइनल का मुकाबला होगा।
सोमवार को खेल के चौथे दिन प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेरठ बनाम इलाहाबाद के बीच खेला गया। जिसमें इलाहाबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मथुरा की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 पर ही सिमट गई और यह मैच प्रयागराज ने काटे की टक्कर में 2 रन से जीत लिया। प्रयागराज के खिलाड़ी शशांक मैन ऑफ दी मैच रहे।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच मेरठ और भदोही के बीच खेला गया। जिसमें पहले मेरठ की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भदोही की टीम ने आखिरी 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर 163 रन ही बना पाई और यह मुकाबला मेरठ ने 16 रन से जीत लिया। मेरठ के नितिन ने 53 गेंद पर 120 रन की धमाकेदार पारी खेली और मैन ऑफ दी मैच रहे।
प्रयागराज और मेरठ की टीम फाइनल में जगह बना ली और कल फाइनल मैच प्रयागराज और मेरठ के बीच बेस्ट ऑफ थ्री मैच के माध्यम से खेला जाएगा। कमेंटेटर की भूमिका गिरजा शंकर शर्मा और अंपायर की भूमिका साहब लाल यादव व मिथिलेश पांडेय ने निभाया। इस अवसर पर मनोज, अमित सिंह, अर्पित, शिवमंगल सिंह, हेमंत सिंह, प्रवीण सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur