Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के बैनर तले चल रहे स्व. चौधरी चरण सिंह राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के 7वें दिन का मैच स्पोटर््स कालेज लखनऊ एवं 39 जी.टी.सी. वाराणसी (गोरखा रेजीमेंट) के बीच खेला गया। इस मैच में गोरखा रेंजीमेंट ने 2-1 से मैच जीत लिया। गुरूवार को आयोजित मैच की मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना साहू पत्नी अशोक साहू पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत केराकत रहीं। श्रीमती
साहू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद स्वयं बाल को गोल कीपर की तरफ मारा। इसके बाद शुरू हुये मैच का उपस्थित हजारों लोगों ने आनन्द उठाया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केराकत संदीप कुमार, सभासद बचाऊ कुरैशी, संतराम निषाद, बबलू खान, सभासद मो. कयाम खान, बसंत निषाद, विनोद साहू, राजीव साहू बबलू, राजेश साहू, शुभम गुप्ता, सर्वेश साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजन समिति ने बताया कि 11 जनवरी का मैच इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल एकेडमी इलाहाबाद एवं 39 जी.टी.सी. वाराणसी (गोरखा रेजीमेंट) के बीच खेला जायेगा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के बैनर तले चल रहे स्व. चौधरी चरण सिंह राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के 7वें दिन का मैच स्पोटर््स कालेज लखनऊ एवं 39 जी.टी.सी. वाराणसी (गोरखा रेजीमेंट) के बीच खेला गया। इस मैच में गोरखा रेंजीमेंट ने 2-1 से मैच जीत लिया। गुरूवार को आयोजित मैच की मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना साहू पत्नी अशोक साहू पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत केराकत रहीं। श्रीमती
साहू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद स्वयं बाल को गोल कीपर की तरफ मारा। इसके बाद शुरू हुये मैच का उपस्थित हजारों लोगों ने आनन्द उठाया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केराकत संदीप कुमार, सभासद बचाऊ कुरैशी, संतराम निषाद, बबलू खान, सभासद मो. कयाम खान, बसंत निषाद, विनोद साहू, राजीव साहू बबलू, राजेश साहू, शुभम गुप्ता, सर्वेश साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजन समिति ने बताया कि 11 जनवरी का मैच इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल एकेडमी इलाहाबाद एवं 39 जी.टी.सी. वाराणसी (गोरखा रेजीमेंट) के बीच खेला जायेगा।
Tags
Jaunpur

