Jaunpur Live :पालिकाध्यक्ष शिवगोविन्द साहू ने जरूरतमंदों को दिया कम्बल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के प्रांगण में ठण्ड से बचाव के लिये पालिकाध्यक्ष शिवगोविन्द साहू ने पालिका परिषद की तरफ से नगर के 25 वार्डों मेंके जरूरतमंद लोगों के बीच कुल 375 कम्बल का वितरण किया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये चेयरमैन श्री साहू ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नगर क्षेत्र के जिन लोगों के पास ठण्ड से बचाव के लिये समुचित व्यवस्था नहीं है, नगर के सभी
25 वार्डों से ऐसे लोगों को चिन्हित करके पालिका द्वारा उनको कम्बल दिया जा रहा है। श्री साहू ने बताया कि इसके अलावा नगर के प्रमुख स्थानों पर पालिका द्वारा अलाव एवं रैन बसेरे की भी व्यवस्था की गयी है जहां आने-जाने वाले लोग आकर रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र भारती, कर अधीक्षक कमलेश कुमार, अवर अभियन्ता शिवानन्द वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, लिपिक ओंकार मिश्रा, अरविद साहू, राजेश गुप्त, वीरेन्द्र गुप्त, आजम राइन, एजाज अहमद, घनश्याम गुप्ता, रामयश पटेल, जमुना प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, आशा साहू, चन्दा देवी, सावित्री देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534