Jaunpur Live :आग लगने से 5 बकरी सहित 3 रिहायशी छप्पर जलकर राख



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन परिवारों का रिहायसी छप्पर, 5 बकरी, बाइक, साइकिल सहित उसमें रखा लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात क्षेत्र के पूरागम्भीरशाह निवासी रामचन्द्र सरोज पुत्र विपत व उनके भाई मधुकलाल व पड़ोसी वीरेंद्र सरोज के रिहायसी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिसमें मधुकलाल की तीन बकरी व रामचन्द्र की दो बकरी बुरी तरह जलकर मर गई। वहीं वीरेंद्र की मोटर साइकिल जलकर खाक हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि रामचंद्र की पत्नी कलावती व एक गाय भी झुलस गई। आग लगने से तीनों परिवारों के गृहस्थी का रखा सामान चावल, गेहूं अनाज, चारपाई, गद्दा रजाई सब कुछ जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। इस मौके पर हल्का लेखपाल रवीन्द्र ने पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534