Jaunpur Live :7 से 20 जनवरी तक गांव-गांव जाकर भाजपा की झूठ को बतायेंगे सपाजनः लाल बहादुर यादव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सपा की बैठक में सभी ने कहा- भाजपा का कराना है सफाया, पिछड़ों व दलितों को है जगाना
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर बताया गया कि 7 से 20 जनवरी तक गांव-गांव में चलने वाला जनसम्पर्क अभियान पिछड़े व दलित वर्ग को जागरूक करने के लिये चलाया जायेगा। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग सेक्टर व बूथ स्तर तक जाकर भाजपा द्वारा लोकसभा में जनता से किये गये वादे को बतायेंगे। साथ ही उक्त वादे भाजपा ने कितना पूरा किया, यह भी बताया
जायेगा। भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े व दलित के साथ जो अनदेखी की रही है, हम उसके लिये लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। साथ ही भाजपा सरकार को देश से हटाने का काम भी करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक/पूर्व विधायक, सांसद/पूर्व सांसद, वरिष्ठ नेता, बूथ व सेक्टर अध्यक्ष लोगों से सम्पर्क करके अभियान को मजबूती प्रदान करें। भाजपा द्वारा दिये जा रहे झूठ के पिटारे को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाय। जनता ने भाजपा द्वारा झूठ के सहारे जो सरकार बनायी गयी है, उस बारे में गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर उनकी बात को बताना है। इस दौरान भाजपा नेता लाल साहब यादव होगा उर्फ गोगा सरदार ने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया जिस पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया। इसके उपरांत समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मनोनीत प्रदेश सचिव जय प्रकाश यादव प्रिंशू का स्वागत किया गया। इसी क्रम में पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, डा. केपी यादव, यशवंता यादव, राजनाथ यादव, डा. अवधनाथ पाल, पूर्व मंत्री राज नरायन बिन्द, विरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये पार्टी को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्याम बहादुर पाल, पूनम मौर्या, श्याम नारायण बिन्द, माला शुक्ला, रमापति यादव, सोचन राम विश्वकर्मा, सुशील श्रीवास्तव, केशजीत यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव टाइगर, दीनानाथ सिंह, संघर्ष यादव, पंकज यादव, मिण्टू यादव, रामधारी पाल, रमाशंकर यादव, निजामुद्दीन अंसारी, राजेश यादव, शंकर यादव, राजकुमार सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534