Jaunpur Live :जेसीआई क्लासिक का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न हुआ?



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक के तत्वाधान में जेसीआई क्लासिक की स्थापना दिवस और नव वर्ष स्वागत समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। जेसीरेट ज्योत्सना साहू द्वारा आस्था पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जेसीआई क्लासिक के अध्याय अध्यक्ष जेसी श्याम जी सेठ ने अपने संस्थापक अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता, संस्थापक चेयरपर्सन ऋचा गुप्ता, संस्थापक सचिव प्रदीप सेठ व संस्थापक जेजे चेयरमैन अवनीश चौरसिया को सम्मानित किया और जेसीआई क्लासिक को अस्तित्व में लाने के लिए उनकों धन्यवाद दिया। संस्थापक अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता जी ने संस्था के शुरूआती दिनों की यादें ताजा कर सभी जेसीआई क्लासिक के सदस्यों को भाव विभोर कर दिया कि किन-किन कठिनाईयों के बाद संस्था की स्थापना हुई साथ
ही संस्था के विकास पर परिचर्चा किया। संस्था अध्यक्ष जेसी श्याम जी सेठ ने कहा संस्था बंद मुट्ठी की तरह होती है, जिसमें परस्पर सभी के सहयोग से ताकत आती है और सभी कार्य सफलतापूर्वक प्रतिपादित होते है। निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन जी ने इस स्थापना दिवस और नव वर्ष के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। सभी लोगों ने केक काट कर इस अवसर को धूमधाम से मनाया। जेसीरेट और जेसीलेट ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर चेयरपर्सन शालिनी सेठ और सचिव रीता कश्यप ने कार्यक्रम को संचालित करने में सहायता प्रदान किया।
  स्थापना दिवस के अवसर पर जेसीआई क्लासिक की पूरी टीम के सदस्य उपस्थित रहे जिनमें जेसी प्रदीप सेठ, अजय गुप्ता, श्रवण, अभिताष गुप्ता, राकेश साहू, राजेश किशोर, हसन अब्बास, रसाल बरनवाल, राजकुमार कश्यप, आशीष चौरसिया, अमित पाण्डेय, आशीष गुप्ता, विनोद जी, यश बैंकर, कार्तिक सेठी, अभिषेक बैंकर, रूपेश कसौधन, संजीव साहू, मनीष गुप्ता, अविनाश गोयल, सचिन सोनी, राजेश अग्रहरि, रवि शर्मा, नीरज अग्रहरि, शशि गुप्ता, सुजीत अग्रहरि इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
  कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी शुभम गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम निदेशक जेसी राजीव साहू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534