Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक के नेतृत्व में अराजी भूपतिपट्टी में दो दर्जन गरीब, असहाय, बुजुर्गों को कम्बल वितरित किया गया। परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति ने कहा कि जरुरतमंद गरीबों की सेवा करना बहुत पुनीत कार्य है। इस तरह के सेवाकार्य सदैव करते रहना चाहिए। गरीब जरुरतमंद की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।
परिषद के सचिव अवधेश गिरि ने बताया कि संस्था द्वारा धनियामऊ, बरईपार, मेजा, मड़ियाहूं आदि बनवासी, गरीब, असहाय, बुजुर्ग आदि जरुरतमंद लगभग 200 लोगों को कम्बल व गरम वस्त्र वितरित किया जाएगा। इस मौके पर सत्येंद्र अग्रहरि, अतुल जायसवाल, अतुल सिंह, महेंद्र प्रताप चौधरी, नाजिमा, अमरावती, कलावती प्रजापति, साफिया, शबनम, निजामुद्दीन, भोला, छोटे लाल, अजय शुक्ला, सोना बानो, हसीना बेगम आदि रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक के नेतृत्व में अराजी भूपतिपट्टी में दो दर्जन गरीब, असहाय, बुजुर्गों को कम्बल वितरित किया गया। परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति ने कहा कि जरुरतमंद गरीबों की सेवा करना बहुत पुनीत कार्य है। इस तरह के सेवाकार्य सदैव करते रहना चाहिए। गरीब जरुरतमंद की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।
परिषद के सचिव अवधेश गिरि ने बताया कि संस्था द्वारा धनियामऊ, बरईपार, मेजा, मड़ियाहूं आदि बनवासी, गरीब, असहाय, बुजुर्ग आदि जरुरतमंद लगभग 200 लोगों को कम्बल व गरम वस्त्र वितरित किया जाएगा। इस मौके पर सत्येंद्र अग्रहरि, अतुल जायसवाल, अतुल सिंह, महेंद्र प्रताप चौधरी, नाजिमा, अमरावती, कलावती प्रजापति, साफिया, शबनम, निजामुद्दीन, भोला, छोटे लाल, अजय शुक्ला, सोना बानो, हसीना बेगम आदि रहे।
Tags
Jaunpur

