Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के थुंहि गांव में शिवशंकर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच नवयुवक स्पोर्टिंग क्लब बगेरवा व युवा स्पोर्टिंग क्लब हरदासीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बगेरवा की टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 90 रन बनायी। जवाब में उतरी हरदासीपुर की टीम ने 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बगेरवा ने 20 रन से उद्घाटन मैच जीत लिया। बगेरवा के विपिन ने 4 विकेट लेने के साथ ही 25 रन बनाए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच का उद्घाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह, समाजसेवी प्रवीण सिंह बबलू एवं कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश सिंह सफारी ने किया। इस अवसर पर प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
