Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। बिजली बिभाग के निजी लाईनमैनों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को प्रात: काल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाने से गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। बताया गया हैं कि विद्युत विभाग के प्राइवेट लाईनमैनों मानदेय बकाया न देने से नाराज हैं तथा मानदेय का भुगतान सीधे खातों मे आरटीजीएस में कराये जाने की लम्बे समय से मांग कर हैं। उप विद्युत घर बख्शा कबीरुद्दीनपुर, आदममपुर, मल्हनी बाजार तथा सरायख्वाजा के कुल डेढ़ दर्जन लाईनमैन धरने पर बैठे हैं जिसके कारण क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों में दोपहर 11 बजे से अब तक विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। जिससे किसानों की सिंचाई व बाजारों छोटे-छोटे उद्योगों पर असर पड़ा है। लाईनमैन संघ के नेता अशोक कुमार प्रधान ने बताया हैं कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जेई कुशवाहा ने बताया कि लाईनमैनों के हड़ताल से पहले दिन आपूर्ति पर थोड़ा असर जरुर पड़ा है लेकिन यदि हड़ताल आगे चला तो अन्य विकल्प पर विचार होगा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। बिजली बिभाग के निजी लाईनमैनों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को प्रात: काल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाने से गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। बताया गया हैं कि विद्युत विभाग के प्राइवेट लाईनमैनों मानदेय बकाया न देने से नाराज हैं तथा मानदेय का भुगतान सीधे खातों मे आरटीजीएस में कराये जाने की लम्बे समय से मांग कर हैं। उप विद्युत घर बख्शा कबीरुद्दीनपुर, आदममपुर, मल्हनी बाजार तथा सरायख्वाजा के कुल डेढ़ दर्जन लाईनमैन धरने पर बैठे हैं जिसके कारण क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों में दोपहर 11 बजे से अब तक विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। जिससे किसानों की सिंचाई व बाजारों छोटे-छोटे उद्योगों पर असर पड़ा है। लाईनमैन संघ के नेता अशोक कुमार प्रधान ने बताया हैं कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जेई कुशवाहा ने बताया कि लाईनमैनों के हड़ताल से पहले दिन आपूर्ति पर थोड़ा असर जरुर पड़ा है लेकिन यदि हड़ताल आगे चला तो अन्य विकल्प पर विचार होगा।
Tags
Jaunpur
