Jaunpur Live :आगजनी में तीन मवेशी, एक युवक झुलसा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघाड़ीकलां गांव में शनिवार की शाम गोमती नदी किनारे दलित बस्ती में भूमि विवाद के चलते पड़ोसी ने पहले भुलई के छप्पर को आग के हवाले कर दिया। छप्पर में बांधे गए एक भैंस दो पड़िया झुलस गई। लोग जब तक आग पर काबू पाते लपटें उठने लगी। देखते ही देखते बगल सटे सभापति के एक छप्पर में आग पकड़ लिया। महेंन्दर का एक छप्पर और शोभावती देवी का दो कुल पांच छप्पर
जलकर राख हो गया। इसी दौरान आग बुझाते समय 25 वर्षीय युवक समरजीत का चेहरा झुलस गया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चल रहा है। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तब पांचों छप्पर जलकर राख हो गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस व सिंगरामऊ हल्का प्रभारी अजय पाण्डेय ने छप्पर में आग लगाने वाले अभियुक्त रामआसरे पुत्र रामलाल को हिरासत में लेकर धारा 436 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटे है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534