Jaunpur Live :जौनपुर को शुभम ने दिया 'युवा दिवस' का तोहफा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। जौनपुर के लाल ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। शुभम यादव ने पीलीभीत में चल रहे यूपी सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। शुभम का सीनियर नेशनल में सिलेक्शन होगा, जो गुवाहटी में खेला जायेगा। कोच प्रेम व मुकुल का कहना हैं कि शुभम नेशनल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है और इंटरनेशनल में सेलेक्ट होकर भारत देश के लिए आगे भी मेडल्स लाता रहेगा। शुभम को ये टूर्नामेंट जीतने पर जौनपुर शहर के रिवर व्यू होटल के डायरेक्टर जितेंद्र यादव, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के
अब्दुल कादिर ने भी बधाई दी। शुभम यादव व कपिल चौधरी ने फाइनल में सहारनपुर के तपश शुक्ला व पीयूष कुमार को 18-21, 21-17, 21-19 से बहुत कड़े मुकाबले में हराया जो 1 घंटा 15 मिनट तक चला। शुभम ने अपनी जीत का श्रेय देते हुए कहा कि "यह सारी उपलब्धियां जो मुझे मिल रही है उसका सारा श्रेय मेरे पिता देवेंद्र प्रताप यादव (एडवोकेट) व बड़े भाई अमित प्रताप यादव का प्यार है और सर्वप्रथम जौनपुर के निवासियों का प्यार और स्नेह का परिणाम है, जो मैं इन बुलंदियों को प्राप्त करता अपने सफर में आगे की तरफ बढ़ता चला जा रहा हूं।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534