Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के मचहटी गांव में विजय नरायन सिंह के यहां आयोजित सप्तदिवसिय भागवत कथा के दूसरे दिन डॉ. उमाशंकर त्रिपाठी "ब्यासेंदु" जी महाराज ने ध्रुव चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संसार की सभी वस्तुओं पर भले ही हम विजय प्राप्त कर लेे लेकिन मृत्यु एक ऐसा सत्य है जिस पर हम विजय प्राप्त नहीं कर सकते। आज हम ध्रुव जी के आदर्शों को भुलते जा रहे है अगर हमें अपने धर्म को बचाना हैं तो अपने अंदर
ध्रुव जैसी भक्ति जगानी होगी और सच्ची भक्ति को जगाने के लिये पहले हमें भगवान पर विश्वास करना होगा। भगवान पर विश्वास करने से भक्ति जागृत होती हैं। इस कलयुग का हर मनुष्य सुख और शांति चाहता है लेकिन जिसका नाम लेने व भक्ति करने से सुख शान्ति मिलेती उसे भूल जाता है। कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु सम्मलित हुए। इस अवसर पर कौशल सिंह, जेपी सीमेन्ट के प्रबंधक जोगेन्दर सिंह, अशोक सिंह, प्रवीन सिंह, आरपी सिंह, एसएन पांडेय, मोनल सिंह, मयंक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के मचहटी गांव में विजय नरायन सिंह के यहां आयोजित सप्तदिवसिय भागवत कथा के दूसरे दिन डॉ. उमाशंकर त्रिपाठी "ब्यासेंदु" जी महाराज ने ध्रुव चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संसार की सभी वस्तुओं पर भले ही हम विजय प्राप्त कर लेे लेकिन मृत्यु एक ऐसा सत्य है जिस पर हम विजय प्राप्त नहीं कर सकते। आज हम ध्रुव जी के आदर्शों को भुलते जा रहे है अगर हमें अपने धर्म को बचाना हैं तो अपने अंदर
ध्रुव जैसी भक्ति जगानी होगी और सच्ची भक्ति को जगाने के लिये पहले हमें भगवान पर विश्वास करना होगा। भगवान पर विश्वास करने से भक्ति जागृत होती हैं। इस कलयुग का हर मनुष्य सुख और शांति चाहता है लेकिन जिसका नाम लेने व भक्ति करने से सुख शान्ति मिलेती उसे भूल जाता है। कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु सम्मलित हुए। इस अवसर पर कौशल सिंह, जेपी सीमेन्ट के प्रबंधक जोगेन्दर सिंह, अशोक सिंह, प्रवीन सिंह, आरपी सिंह, एसएन पांडेय, मोनल सिंह, मयंक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur