Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महिलाओं ने उखाड़ फेंका पत्थर
एसडीएम ने कानूनगो को कार्रवाई करने का दिया निर्देश
मछलीशहर, जौनपुर। उपजिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के बाद भूमि की पैमाइस करने के बाद राजस्वकर्मियों द्वारा पत्थरगड्डी भी कर दी गई। इसके बावजूद भी कास्तकार को अपनी ही जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। प्रभावित अगल—बगल के काश्तकारों व उनके घर की महिलाओं ने पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। भुक्तभोगी की शिकायत पर एसडीएम जेएन सचान ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिरधौलपुर ग्राम निवासी बाबूलाल पुत्र राम चरन मौर्य ने अपनी भूमिधरी आराजी की पैमाइस के लिये एसडीएम न्यायालय में वाद दाखिल कर भूमि की पैमाइस कराया। जमीन की पत्थरगड्डी कराने के बाद जैसे ही राजस्व निरीक्षक व लेखपाल वापस आये तो आरोप हैं कि बगल के काश्तकार बृजलाल यादव, कुंवर बहादुर यादव व उनके घर की महिलाएं श्यामलली यादव आदि धावा बोलकर पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया और तारबन्दी भी निकाल दिया। भयभीत काश्तकार अपनी फरियाद लेकर तहसील पहुंचा तो उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का निर्देश दिया।
Tags
Jaunpur
