Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
एसडीएम की मौजूदगी में कर्मचारियों ने की पैमाइश
निजामद्दीनपुर पर में सवा करोड़ रुपये की लागत से जल्द तैयार होगा गोशाला
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में किसानों के लिए सर दर्द बने छुट्टा पशुओं की समस्या से जल्द निजात दिलाने के लिए शासन स्तर से प्रयास शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। किसानों के फसल को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए तहसील क्षेत्र के निजामद्दीनपुर गांव में सवा एक करोड़ की लागत से लगभग दो हेक्टेयर भूमि पर गौशाला का निर्माण कार्य आरम्भ हो रहा है। बुधवार को उपजिलाधिकारी जेएन सचान लेखपालों की टीम के साथ पैमाइश कर आरक्षित भूमि को अलग किया।
बताते हैं कि बुधवार को उक्त जमीन की पैमाइश करने के लिए एसडीएम जेएन सचान तहसीलदार केके मिश्र, प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव लेखपालों की टीम के साथ गांव में पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रस्तावित गोशाला के भूमि की नाप करके अलग किया गया। एसडीएम जेएन सचान ने बताया कि एक एकड़ भूमि पर शेड और चरनी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। बाकी भूमि चारदीवारी बनाकर पशुओं को सुरक्षित रखा जायेगा। उसका उपयोग पशुओं के घूमने और चारा उगाने में होगा। एसडीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से गौशाला की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा। बताते चलें कि प्रस्तावित गोशाला के लिए प्रथम किश्त 50 लाख रुपये निर्गत होने के बाद तत्काल उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारिता संघ लिमिटेड (पैकफेड) द्वारा निर्माण कार्य आरम्भ किया जा रहा है। जिसे शीघ्र पूर्ण करके छुट्टा पशुओं को रखा जाएगा। गौशाला का निर्माण होने की उम्मीद जगने किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। किसानों का कहना हैं कि गौशाला में जहां पशु सुरक्षित रहेंगे वहीं अब छुट्टा पशुओं से फसल का नुकसान नहीं होगा। पैमाइश के समय ग्राम प्रधान उषा देवी, इंचार्ज राजस्व निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, लेखपाल श्रीप्रकाश, ओमप्रकाश, सर्वजीत, अमित श्रीवास्तव (टीए), ग्रामवासी उमेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, दामोदर सिंह, धर्मेन्द्र यादव, संदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
