Jaunpur Live :आरसीसी कप पर सुरियावां की टीम का कब्जा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
लगातार सात बार फाइनल में हारने के बाद आठवीं बार सफल हुआ सुरियावां
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजापुर ग्राम सभा में स्व. लालू दुबे ग्राउंड पर विगत छह दिनों से चल रहे आरसीसी कप टूर्नामेंट में मकर संक्रांति के दिन फ़ाइनल में पहुँची सुरियावां और बरेठी टीम के बीच कड़े मुकाबले में बरेठी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बरेठी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 9.3 ओवर में 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसका पीछा करते हुए सुरियावां की टीम ने महज 5 विकेट खोकर आरसीसी कप अपने नाम कर लिया।

सुरियावां की टीम ने लगातार सात बार फाइनल मैच हारने के बाद आठवीं बार आरसीसी कप ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता प्राप्त किया। मैन ऑफ दी सीरीज ट्राफी सुरियावां के दिलशान और मेन ऑफ दी मैच ट्राफी सुरियावां के ही आदर्श को दिया गया। जीती हुई सुरियावां की टीम के कप्तान आशीष सिंह को मुख्य अतिथि पंडित कृपा शंकर तिवारी पूर्व खाद्य अधिकारी  द्वारा आरसीसी कप ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के एम्पायर राजेश उपाध्याय, टीके बबलू, पंडित अमिराज और आलोक सिंह की निर्णायक भूमिका भी काफी सराहनीय रही। कमेंट्रेटर विद्या शंकर दुबे, देवेंद्र चंदन, सैफुद्दीन, विमल पटेल ने अपनी कमेंट्री से दर्शक दीर्घा में शमा बांध दिया। इस अवसर पर गांव और क्षेत्र के सम्मानित  ओम प्रकाश तिवारी, संतलाल चौहान प्रधान, मनीलाल यादव प्रधान, सुरेश मिश्रा प्रधान, राहुल दुबे पूर्व बीड़ीसी, त्रिभुवन सिंह, कलीम खान, गिरीश दुबे, अशोक दुबे अध्यापक, जगदीश गौतम अध्यापक हर्ष, राहुल, रिषभ, सचिन, यश सहित सेकड़ों लोग उपस्थित रहे।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534