Jaunpur Live :शिक्षण संस्थानों में संस्कारयुक्त शिक्षा की जरुरत : डॉ. केपी सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
शिल्पकार की तरह होता है शिक्षक : ज्ञान प्रकाश सिंह
कालेज का मनाया गया 19वां वार्षिकोत्सव
जौनपुर। संत एकेएस पब्लिक गल्र्स इण्टर कालेज सोनिकपुर इण्टर कालेज मेहरांवा का 19वां वार्षिकोत्सव एवं स्व. अशोक कुमार सिंह की पुण्यतिथि पर रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. केपी सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार की भी शिक्षा देना जरुरी हो गया है। बालिकाओं की शिक्षा को सरकार भी बढ़ावा दे रही है।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक एक शिल्पकार की तरह होता है जिस तरह से शिल्पकार विभिन्न पत्थरों को तराशकर एक अच्छी से आकृति बनाता है। उसी तरह से शिक्षक
बच्चों के भविष्य की आकृति को तैयार करता है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम कहा करते थे कि सपना अगर देखिए तो बड़ा देखिए और उस सपने और लक्ष्य को पूरा करने के लिए सोच भी बड़ी होनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं एवं छात्रों को सलाह दिया कि जीवन में अगर कोई कठिनाई आये तो उसका सामना धैर्य पूर्वक करना चाहिए तभी सफलता मिलती है। जीवन संघर्षमय है और उस संघर्ष को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास जरुरी है।
विशिष्ट अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि इस कालेज की छात्राओं ने जो अपने हुनर का प्रदर्शन किया वह प्रशंसनीय है और प्रबंधक राधेश्याम सिंह मुन्ना ने अपने पिता का ऋण उतारने के लिए इस शिक्षण संस्थान की जो स्थापना की है वो आने वाले भविष्य में एक अलग पहचान बनाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू गोरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुरु प्रसाद ने की। इससे पूर्व प्रबंधक ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कालेज की छात्राओं ने समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह की मां पर कारुणिक गीत सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा कई राष्ट्र से संबंधित कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। संचालन डॉ. अजय सिंह ने किया। इस मौके पर माउंट जी लिट्रा जी स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह, अमित सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, संजय सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, आईबी सिंह, पूर्व सभासद विनय सिंह, बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534