Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मिरसादपुर गांव स्थित इंदिरा बालिका विद्यालय पर रोजी रोटी के लिए गए गोलू गुप्ता को दबंगों की पिटायी के चलते अस्पताल में दम तोड़ना पड़ा। गरीबी से जूझते परिवार ने घर के चिराग को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन गोलू जिंदगी की जंग हार गया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मिरसादपुर गांव स्थित इंदिरा बालिका विद्यालय मिरसादपुर में बीते 3 जनवरी को गोलू गुप्ता (17) पुत्र हरिशंकर गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय में रोजी रोटी के सिलसिले में कार्य करने गया था, उसी दौरान स्कूल में पहुंचे कुछ दबंग युवकों ने गोलू को सरिया व डंडे से मारपीटकर गंभीर घायल कर दिया। इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई तो ग्राम प्रधान पंचम राम के सहयोग से उसे बदलापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। एक सप्ताह चिकित्सा के उपरांत मध्य रात्रि को अंतत: गोलू अपनी जिंदगी की जंग हार गया। गरीब परिवार की निगाहें न्याय के लिए पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई है।
Tags
Jaunpur