Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मृतक ईंट भट्टे पर करता था मजदूरी
ईट भट्ठे पर कार्यरत मुंशी को पुलिस ने लिया हिरासत में
सुरेरी, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के आशापुर सिरौली गांव के समीप बसुही नदी के किनारे शनिवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। वहीं पुलिस को जैसे ही लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल मृत युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई। शिनाख्त के दौरान मृत युवक सिकरारा थाना क्षेत्र के कुर्मी समाधगंज निवासी हरिश्चंद्र मुसहर (33) पुत्र सुदामा मुसहर के रूप में हुई। मृतक रामपुर थाना क्षेत्र के ही गोपालापुर स्थित एक र्इंट भट्ठे पर मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करता था। वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और र्इंट भट्टे पर कार्यरत एक मुंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई। इस संदर्भ में जमालपुर चौकी प्रभारी संतोष राय ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिली थी जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी यह साफ होगा कि युवक की मौत कैसे हुई हैं? मुंशी को हिरासत में लेने के बाबत उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है।
Tags
Jaunpur