Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई जिसमें प्रधान पति सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। वहीं मारपीट में किसी व्यक्ति द्वारा खौलता तेल फेंकने से कई झुलस गये। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
बुधवार क्षेत्र के नाहरपुर दुगौली में बदलापुर एसडीएम, लेखपाल व ग्राम प्रधान पति संजय दुबे की मौजूदगी में एक भीटे, तालाब की जमीन की नाप करवा रहे थे। इसी बीच स्थानीय गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद देख एसडीएम बदलापुर सत्यप्रकाश सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश देकर चले गये। कुछ समय बाद राजाबाजार रोड स्थित एक दुकान पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जुट गये। पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान पति संजय दुबे व दूसरे पक्ष के अनिल पटेल में कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ता देख दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जुट गये। इसी बीच दोनों पक्षों से जमकर मारपीट हुई किसी व्यक्ति ने कड़ाही में खौलता तेल फेंक दिया जिससे प्रथम पक्ष के राजीव दुबे, स्वामीनाथ मिश्रा व द्वितीय पक्ष के अमन पटेल, नरेंद्र सिंह झुलस गये। वहीं मारपीट प्रधान पति संजय दुबे, ओमकार मिश्र, अनिल पटेल सहित दर्जनों घायल हो गये। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर गुरुवार को लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई जिसमें प्रधान पति सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। वहीं मारपीट में किसी व्यक्ति द्वारा खौलता तेल फेंकने से कई झुलस गये। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
बुधवार क्षेत्र के नाहरपुर दुगौली में बदलापुर एसडीएम, लेखपाल व ग्राम प्रधान पति संजय दुबे की मौजूदगी में एक भीटे, तालाब की जमीन की नाप करवा रहे थे। इसी बीच स्थानीय गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद देख एसडीएम बदलापुर सत्यप्रकाश सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश देकर चले गये। कुछ समय बाद राजाबाजार रोड स्थित एक दुकान पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जुट गये। पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान पति संजय दुबे व दूसरे पक्ष के अनिल पटेल में कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ता देख दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जुट गये। इसी बीच दोनों पक्षों से जमकर मारपीट हुई किसी व्यक्ति ने कड़ाही में खौलता तेल फेंक दिया जिससे प्रथम पक्ष के राजीव दुबे, स्वामीनाथ मिश्रा व द्वितीय पक्ष के अमन पटेल, नरेंद्र सिंह झुलस गये। वहीं मारपीट प्रधान पति संजय दुबे, ओमकार मिश्र, अनिल पटेल सहित दर्जनों घायल हो गये। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर गुरुवार को लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
Tags
Jaunpur
