Jaunpur Live :फर्जी बैंककर्मी बन खाते से उड़ाए नौ हजार



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित रामपुरखुर्द गांव में रहने वाले निवासी दयाशंकर यादव पुत्र गंगाप्रसाद के खाते से ठगों ने नौ हजार रुपये उड़ा लिये। वृद्ध का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बधवां शाखा में खाताधारक है। पीडि़त ने बताया कि उसके पास एक फोन आया। युवक ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए उनके डेबिट कार्ड की वैधता समाप्त होने की जानकारी दी। इस दौरान उसने कहा कि अगर वह अपने बैंक खाते की जानकारी सही से दें, तो वह तुरंत उनके डेबिट कार्ड को नया कर देगा। वह उनके झांसे में आ गया और अपने खाते की सही-सही जानकारी उसे दे दी। इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से नौ हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गई हैं। आनन-फानन में बैंक पहुंच आपबीती बताते हुए कार्ड को बंद करा दिया। आये फोन पर जब पीडि़त ने फोन किया तो ठग ने कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी  दी। पीडि़त ने मीरगंज थाने में मामले की लिखित सूचना दे दी है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534