Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के मनौरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान को एक व्यक्ति द्वारा तालाब के भीटे पर बने निर्माण का विरोध करना परेशानी का सबब बन गया है। मनौरा ग्रामसभा के प्रधान अशोक सैनी के अनुसार ग्रामसभा के एक व्यक्ति द्वारा तालाब के भीटे निर्माण कर रखा है, जब मामला जिले में शिकायत से लेकर कोर्ट तक गया तो अमूक व्यक्ति भी डीएम के पास कुछ सदस्यों को लेकर शौचालय आदि के संबधित शिकायत लेकर गये। मनौरा ग्रामसभा के पांच सदस्यों और वहां के निवासियों से संपर्क किया गया तो पता चला कि ग्राम प्रधान की शिकायत सिर्फ एक विरोध की वजह से की जा रही है। लगभग हर घर में शौचालय बनाये जा चुके है और ग्राम विकास से संबंधित सभी कार्यों को पूरा कर रहे है। सदस्यों ने बताया कि हमें ग्राम प्रधान से कोई भी शिकायत नहीं है और हर गांव में विरोधी होते है ये चलता रहता है। ग्राम प्रधान का भी कहना है हम हर जांच के लिए तैयार है जबकि विरोधी पक्ष से 6 सदस्य जिलाधिकारी को विकास कार्यों में हुई धांधली की जांच के लिए शपथ पत्र सौंपे है। दूसरे पक्ष के आरोप को ग्रामीण सिरे से नकार रहे है। गांव में जाकर जब सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की गई तो चाहे शौचालय हो या अन्य विकास कार्य, स्ट्रीट लाइट लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया। सच्चाई चाहे जो भी हो मनौरा के ग्रामीणों का यही कहना हैं कि भीटा तालाब के कब्जे की शिकायत करना ग्राम प्रधान को भारी पड़ रहा है।
Tags
Jaunpur