Jaunpur Live :अखिल भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने का. रामगोपाल सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय खेत मजदूर युनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की तमाम मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालने के बाद राष्ट्रपति को संदर्भित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जेएन सचान को सौंपा।
वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की हितैषी नहीं
है जिसके चलते देश का किसान तंगहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है। देश की प्रगति तभी होगी जब किसान खुशहाल रहेगा। सभी विभागों खासकर ब्लाकों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पंगु होने के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। खाद बीज पानी की किल्लत है। किसानों को पैदावार का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। धरने के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि सभी मजदूरों, किसानों को मुफ्त आवास मुहैया कराया जाय। छुट्टा पशु, नीलगाय, जंगली सूअरों से खेती की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रबंध किया जाय, गरीबों को पट्टा मुहैया कराने, बनवासी मुयहा बस्तियों में आवास, पेयजल व बिजली की मुफ्त व्यवस्था की जाय। सभी गरीबों को खाद्य सुरक्षा, राशन कार्ड, भूमि, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पीने का पानी और तीन हजार रुपये मासिक वृद्धा पेंशन के साथ खेत मजदूरों के हित में सर्व समावेशी कानून बनाने की आवाज उठायी गयी। मनरेगा मजदूरों को साल में 250 दिन रोजगार व मजदूरी 350 रुपये की दर से घोषित करने की मांग हुई। धरने का संचालन शिव शंकर मौर्य ने किया। इस अवसर पर का. अशोक कुमार पाण्डेय, सुषमा सिंह, भूलन राम, जयलाल सरोज, रामकिशुन यादव, बसंत लाल, बालिकरन, राजदेव पटेल आदि ने विचार व्यक्त किये।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534