Jaunpur Live :रासेयो शिविर का प्रबन्धक विनोद सिंह ने फीता काटकर का किया शुभारम्भ



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। नगर पंचायत के सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में विशेष साप्ताहिक शिविर का भव्य शुभारम्भ मंगलवार को श्रीराम जानकी मंदिर सरोखनपुर में हुआ। सात दिन तक चलने वाले विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। जिसके उपरान्त स्वयंसेवक/ सेविकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिल्पा शुक्ला ने स्वागत गीत तथा बृजमोहन गुप्ता (मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना), शुभम् गौतम ने मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक विकास के माध्यम से व्यक्ति के जीवन को संस्कारवान और ईमानदार बनाता है। संचालन करते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना ने कहा कि आज राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष साप्ताहिक शिविर का भव्य शुभारम्भ करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है, विशेष शिविर के दौरान शिविरार्थियों को समाजसेवा का पाठ पढ़ाया जायेगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ. धीरेन्द्र पटेल ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवाओं को समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा, अस्पृश्यता, छुआछूत जैसे अनेक कुरीतियों के विरुद्ध जनजागरूकता के माध्यम लोगों को जागरूक करना चाहिए जिससे देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाने का मार्ग सुगम और सरल हो सकें। शिविर के शुभारम्भ के पश्चात स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों को यह बताया गया कि सबसे पहले खुद को स्वच्छता का महत्व समझना चाहिए और शुरुवात खुद से करके लोगों को जागरूक करना चाहिए जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें। अन्त में आभार डॉ. पवन सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कर्मचन्द यादव असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजनीति शास्त्र, आलोक सिंह, ओमप्रकाश दूबे, अशेष उपाध्याय, राजेश सिंह, महन्त सर्वेश यादव, नीरज सिंह, विनय, नितिन सिंह, शिल्पा शुक्ल, अंशू शुक्ल, निहारिका शुक्ला, सुनीता जायसवाल आदि उपस्थिति रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534