Jaunpur Live :डेस्क-बेन्च, खेल सामग्री वितरण एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। श्री माँ शारदा शक्तिपीठ जौनपुर के महन्त सूर्यप्रकाश जायसवाल द्वारा अंगीकृत सरकारी प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद सिकरारा के विद्यार्थियों के लिए प्रदत्त डेस्क बेन्च एवं खेल सामग्री वितरण किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम आरम्भ किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाये।
बीएसए डॉ. राजेन्द्र सिंह ने महन्त सूर्यप्रकाश जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही विशेष योगदानों से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार निश्चित है एसे ही तमाम लोगों को आगे आना चाहिये जहाँ इन गरीब बच्चों का भला हो सके। इसके अलावा शिक्षकों का भी प्रशंसा किया।

कार्यक्रम में महन्त सूर्यप्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के इन बच्चों के भविष्य लिए हमेशा मदद करता रहूंगा। इसी उद्देश्य से ही बच्चों के लिए डेस्क-बेन्च एवं खेल सामग्री वितरण किया। इसके पहले भी कई बार किसी न किसी रूप में दरी, स्वेटर-वस्त्र इत्यादि माँ शारदा की प्रेरणा से वितरण किया।
इब्राहिमाबाद विद्यालय शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में महन्त सूर्यप्रकाश और डॉ. राजेन्द्र सिंह ने फीता काटकर “स्मार्ट क्लास” शुभारम्भ करने के बाद पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, प्रदीप कुमार सिंह, रविकान्त जायसवाल, सुशील सिंह, अमित सिंह, दीपमाला जायसवाल, अनुराधा मिश्रा, आरती साहू, फौजदार, विजयकला विद्यालय के समस्त अध्यापक, एबीआरसी एवं तमाम सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाध्यापिका रीना सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534