Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा थलोई अंर्तगत भिखारीपुर गांव स्थित सुजानगंज मार्ग पर गुरुवार को आधी रात के लगभग में सड़क किनारे पुलिया की दीवार तोड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में दो वाहन गिर गये। पानी में गिरे पिकअप वाहन से शुक्रवार को सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल से एक मार्शल तथा पिकअप वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताते हैं कि शुक्रवार को सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सुजानगंज मार्ग स्थित उक्त स्थान पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरे एक पिकअप वाहन को देखा। उससे थोड़ी ही दूर पर खेत में एक मार्शल जीप खड़ी थी। लोगों ने जब समीप जाकर देखा तो गाड़ी में एक युवक का शव पड़ा था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को
दी। सूचना पाने पर क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। युवक के शव को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवाया तथा क्रेन की मदद से पानी में गिरे पिकअप वाहन को बाहर निकलवाया। गाड़ी के नम्बर की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि पिकअप वाहन मडि़याहूं क्षेत्र के हगिरथपुर खजुरहवा गांव निवासी किरण सिंह के नाम पंजीकृत है जबकि मार्शल जीप प्रतापगढ़ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। पुलिस मृत युवक की फोटो वायरल कर मृतक की पहचान में करने जुटी है। क्रेन से वाहन को निकलवाकर कोतवाली लाया गया है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लोगों का मानना हैं कि बरामद वाहन पशुतश्कर गिरोह के है। मार्शल जीप में पीछे सीट नहीं है। गोबर गिरा हुआ है। दूसरे पिकअप वाहन की भी स्थिति ऐसी ही है। अब सवाल यह उठता है कि पिकअप में मृत मिला युवक दुर्घटना में मरा है या उसकी हत्या करके शव को छोड़कर बदमाश भाग गए हैं। बहरहाल स्थिति चाहे जो भी हो पुलिस मामले से संबंधित हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं।
Tags
Jaunpur