Jaunpur Live :खेलकूद प्रतियोगिता में बहिरी का रहा दबदबा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी कॉलेज नयनपुर पतरही जौनपुर के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रबंधक अनिल यादव, रामदरस चौधरी खण्ड विकास अधिकारी डोभी एवं दिलीप कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्र वि द अधिकारी डोभी राहुल कुमार दीक्षित अध्यक्ष नवयुवक मंगल दल ने संयुक्त रूप से किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी की टीम में बहिरी के मनीष यादव ने 100 मीटर की दौड़ में मनीष यादव प्रथम स्थान, 400 मीटर में विनोद यादव, 800 मीटर में विनोद, 1500 मीटर आकाश निषाद 3000 मीटर नूर आलम और बालिकाओं में 100 और 400 मीटर की दौड़ में दिया। प्रिया मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मैच में रेफरी की भूमिका रामा यादव, संतोष कुमार गौड़ निभाई। इस अवसर नित्यानंद दीक्षित, अविनाश, राहुल, मनमोहन, आशुतोष, अमित, निखिल, प्रदूम, अजय, जगमोहन, शैलेन्द्र, अनिल, जयसिंह, अविनाश, अभिषेक, संजीव, ऋषभ, जन्मेजर, सनी, अभिषेक, प्रकाश, मिथिलेश, अजय, मोनू आदि उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534