Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में बुधवार को महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी। बच्चों के साथ आयी महिलाएं हर स्टालों पर जाकर अपने जरुरत के सामान खरीदतीं नजर आयी। कुल्हनामऊ से आयी संतोषी ने कहा कि वह इस तरह के मेले में पहली बार आयी है जहां पर हर जरुरत
की चीजें सस्ते दामों पर उन्हें मिल रही है। वहीं नगर के ओलंदगंज से आयी शीला ने बताया कि शहर के मध्य में लगे इस तरह के मेले से आम लोगों के जरुरत की चीजें अच्छी और सस्ती मिल रही है। उन्होंने अपने बच्चों के लिए कई सामानों की खरीदारी की। नगर के मोहल्ला नखास निवासी सीता, विदिशा बताती हैं कि यहां पर
महिलाओं के कई जरुरत के सामान मिल रहे है जैसे कपड़े, घरेलू प्रयोग की चीजें, खाद्य पदार्थ आदि यहां पर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में बुधवार को महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी। बच्चों के साथ आयी महिलाएं हर स्टालों पर जाकर अपने जरुरत के सामान खरीदतीं नजर आयी। कुल्हनामऊ से आयी संतोषी ने कहा कि वह इस तरह के मेले में पहली बार आयी है जहां पर हर जरुरत
की चीजें सस्ते दामों पर उन्हें मिल रही है। वहीं नगर के ओलंदगंज से आयी शीला ने बताया कि शहर के मध्य में लगे इस तरह के मेले से आम लोगों के जरुरत की चीजें अच्छी और सस्ती मिल रही है। उन्होंने अपने बच्चों के लिए कई सामानों की खरीदारी की। नगर के मोहल्ला नखास निवासी सीता, विदिशा बताती हैं कि यहां पर
महिलाओं के कई जरुरत के सामान मिल रहे है जैसे कपड़े, घरेलू प्रयोग की चीजें, खाद्य पदार्थ आदि यहां पर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।
Tags
Jaunpur