Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास स्थित विजन रुडस सर्विसेज द्वारा प्राइवेट कंपनी लिमिटेड का बोर्ड लगाकर छात्राओं से कंप्यूटर कोर्स के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा रेशमा बेगम ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि कंपनी संचालक सुनील कुमार यादव और इसकी सहयोगी रचना गुप्ता ने मेरा 12,000 कंप्यूटर कोर्स के नाम ठग लिया हैं जो मुझे बाद में पता चला।
छात्रा का आरोप हैं कि स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास तिराहे पर विजन रूडस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का बोर्ड लगाकर संचालक सुनील कुमार यादव पुत्र लालता यादव ग्राम महमूदपुर कुकरौठी थाना भदोही की सहयोगी रचना गुप्ता ने मेरा कंप्यूटर कोर्स के नाम पर 12 हजार से ले लिया है। इसी तरह और भी छात्रा से कम्प्यूटर कोर्स के नाम पर 12 हजार से 15 हजार रुपये लिया गया और उन्हें लालच भी दिया जाता हैं कि आपको कंप्यूटर कोर्स की डिग्री के साथ-साथ आपको कंपनी के प्रोडक्ट भी दिये जाएंगे। रेशमा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि कंपनी संचालक द्वारा कई एजेंट रखे गये हैं। इन एजेंटों में से एक एजेंट जूली मौर्या निवासी बलुआ घाट जौनपुर मेरे संपर्क में आई और मुझे लेकर कंपनी कार्यालय में आई और 12,000 कम्प्यूटर कोर्स देने के लिए जमा करा दिया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जाने के मुझे डिग्री नहीं दी गई और न मुझे कंपनी के प्रोडक्ट ही दिये गये। इसके मालिक द्वारा मुझे कहा गया इस कंपनी में और लड़कियों को जोड़ों तो तुम्हें प्रतिमाह 15 हजार मिलेगा और कंपनी के प्रोडक्ट भी तुमको मिलता रहेगा। काफी दिन बीत जाने के बाद न तो मुझे डिग्री दिया गया और न कोई प्रोडक्ट दिया गया तब मुझे औरों से पता चला है यह लोग ठगी का व्यापार करते हैं। इसकी सूचना मैंने पुलिस को दी है। सूचना के आधार पर पुलिस संचालक सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर थाने लाई और जांच कर रही है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास स्थित विजन रुडस सर्विसेज द्वारा प्राइवेट कंपनी लिमिटेड का बोर्ड लगाकर छात्राओं से कंप्यूटर कोर्स के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा रेशमा बेगम ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि कंपनी संचालक सुनील कुमार यादव और इसकी सहयोगी रचना गुप्ता ने मेरा 12,000 कंप्यूटर कोर्स के नाम ठग लिया हैं जो मुझे बाद में पता चला।
छात्रा का आरोप हैं कि स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास तिराहे पर विजन रूडस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का बोर्ड लगाकर संचालक सुनील कुमार यादव पुत्र लालता यादव ग्राम महमूदपुर कुकरौठी थाना भदोही की सहयोगी रचना गुप्ता ने मेरा कंप्यूटर कोर्स के नाम पर 12 हजार से ले लिया है। इसी तरह और भी छात्रा से कम्प्यूटर कोर्स के नाम पर 12 हजार से 15 हजार रुपये लिया गया और उन्हें लालच भी दिया जाता हैं कि आपको कंप्यूटर कोर्स की डिग्री के साथ-साथ आपको कंपनी के प्रोडक्ट भी दिये जाएंगे। रेशमा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि कंपनी संचालक द्वारा कई एजेंट रखे गये हैं। इन एजेंटों में से एक एजेंट जूली मौर्या निवासी बलुआ घाट जौनपुर मेरे संपर्क में आई और मुझे लेकर कंपनी कार्यालय में आई और 12,000 कम्प्यूटर कोर्स देने के लिए जमा करा दिया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जाने के मुझे डिग्री नहीं दी गई और न मुझे कंपनी के प्रोडक्ट ही दिये गये। इसके मालिक द्वारा मुझे कहा गया इस कंपनी में और लड़कियों को जोड़ों तो तुम्हें प्रतिमाह 15 हजार मिलेगा और कंपनी के प्रोडक्ट भी तुमको मिलता रहेगा। काफी दिन बीत जाने के बाद न तो मुझे डिग्री दिया गया और न कोई प्रोडक्ट दिया गया तब मुझे औरों से पता चला है यह लोग ठगी का व्यापार करते हैं। इसकी सूचना मैंने पुलिस को दी है। सूचना के आधार पर पुलिस संचालक सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर थाने लाई और जांच कर रही है।
Tags
Jaunpur