Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में गुरुवार को नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक के लोग पहुंचे और एक-एक कर मेले में लगाये गये सभी स्टालों का भ्रमण किया। इतना ही
नहीं जिसे भी कुछ पसंद आया वह खरीदता भी नजर आया। अधिकतर भीड़ ऊनी कपड़ों के स्टालों पर देखने को मिली। लोगों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आये इन स्टालों पर अच्छे और उचित मूल्य पर ऊनी कपड़े मिल रहे है।
मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि मेले की खास बात यह है कि यहां पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा है। मेले में गर्म कपड़ों पर 20 से 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है जो जौनपुर के लोगों को पसंद आ रहा है। मेले में हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, सहारनपुर फर्नीचर, कश्मीरी टाप, छोटा तंदूर, गैस सेवर, चपाती मेकर, फेंगसुई, वास्तु शास्त्र, लेदर बैग, ब्रााण्डेड पैण्ट-शर्ट, लुधियाना उलेन कार्डगन आदि आकर्षण के केंद्र बने हुए है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में गुरुवार को नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक के लोग पहुंचे और एक-एक कर मेले में लगाये गये सभी स्टालों का भ्रमण किया। इतना ही
नहीं जिसे भी कुछ पसंद आया वह खरीदता भी नजर आया। अधिकतर भीड़ ऊनी कपड़ों के स्टालों पर देखने को मिली। लोगों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आये इन स्टालों पर अच्छे और उचित मूल्य पर ऊनी कपड़े मिल रहे है।
मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि मेले की खास बात यह है कि यहां पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा है। मेले में गर्म कपड़ों पर 20 से 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है जो जौनपुर के लोगों को पसंद आ रहा है। मेले में हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, सहारनपुर फर्नीचर, कश्मीरी टाप, छोटा तंदूर, गैस सेवर, चपाती मेकर, फेंगसुई, वास्तु शास्त्र, लेदर बैग, ब्रााण्डेड पैण्ट-शर्ट, लुधियाना उलेन कार्डगन आदि आकर्षण के केंद्र बने हुए है।