Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
साधारण व्यवसाय करके अपना और माँ का करता था भरण-पोषण
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आदलगंज गांव में घर में लगे बिजली का बोर्ड बनाते समय उतरे करेंट से युवक की मौके पर मौत हो गयी। युवक अपनी बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा था, जिसके चले जाने के बाद अब माँ एकदम से बेसहारा हो चली है।
उक्त गाव में संजय मोदनवाल (30) पुत्र स्व. जंगी मोदनवाल एकमात्र अपनी माँ के साथ रहकर किसी तरह गुजर-बसर कर रहा था। पिता के मौत के बाद संजय के उपर मानो पहाड़ टूट पड़ा था। शादी होने के बाद संजय की पत्नी किसी कारणवस उसे छोड़कर अपना दूसरा घर बसा लिया। तब से संजय अपनी बूढी माँ के साथ अकेले रह रहा था। संजय अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड को दोपहर में ठीक कर रहा था, अचानक बिजली के संपर्क में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया। माँ के चिल्लाने के बाद आस-पास के लोग तुरंत एक निजी चिकित्सक को दिखाया, परंतु तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर लगते ही बूढ़ी माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा भी ईश्वर ने उससे छीन लिया। इस हृदय विदारक घटना वहा पर मौजूद लोगो की आँखे नम थी। शायद इस ह्रदय विदारक घटना पर मानो सभी ईश्वर को कोस रहे थे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
साधारण व्यवसाय करके अपना और माँ का करता था भरण-पोषण
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आदलगंज गांव में घर में लगे बिजली का बोर्ड बनाते समय उतरे करेंट से युवक की मौके पर मौत हो गयी। युवक अपनी बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा था, जिसके चले जाने के बाद अब माँ एकदम से बेसहारा हो चली है।
उक्त गाव में संजय मोदनवाल (30) पुत्र स्व. जंगी मोदनवाल एकमात्र अपनी माँ के साथ रहकर किसी तरह गुजर-बसर कर रहा था। पिता के मौत के बाद संजय के उपर मानो पहाड़ टूट पड़ा था। शादी होने के बाद संजय की पत्नी किसी कारणवस उसे छोड़कर अपना दूसरा घर बसा लिया। तब से संजय अपनी बूढी माँ के साथ अकेले रह रहा था। संजय अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड को दोपहर में ठीक कर रहा था, अचानक बिजली के संपर्क में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया। माँ के चिल्लाने के बाद आस-पास के लोग तुरंत एक निजी चिकित्सक को दिखाया, परंतु तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर लगते ही बूढ़ी माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा भी ईश्वर ने उससे छीन लिया। इस हृदय विदारक घटना वहा पर मौजूद लोगो की आँखे नम थी। शायद इस ह्रदय विदारक घटना पर मानो सभी ईश्वर को कोस रहे थे।
Tags
Jaunpur