Jaunpur Live :समाजवादी कार्यकर्ता पहुंचे घर—घर और फूकां भाजपा के गलत नीतियों के खिलाफ बिगुल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा के सातवें दिन यात्रा शहर के वाजिदपुर वार्ड में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रवण जायसवाल व सभासद सुनील यादव के संयुक्त अगुवाई में वार्ड के हरिजन बस्ती, प्रजापति बस्ती, मौर्य बस्ती सहित तमाम गलियों व मोहल्लों में जगह—जगह चौपाल लगाकर लोगों को कार्यक्रम के मूल मकसद जिसमें पूर्व समाजवादी सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों व उपलब्धियों तथा सामाजिक न्याय यात्रा के तहत केंद्र की सरकार द्वारा हो रहे बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संवैधानिक दस्तावेजों व आरक्षण व्यवस्था से हो रहे छेड़छाड़ से लोगों को सजक किया गया।
श्रवण जायसवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा वर्ष 2014 लोकसभा की आम चुनाव में किये गये वादे 2 करोड़ नौकरियां, 15 लाख रूपये प्रत्येक व्यक्ति के खाते में आना, विदेश में जमा काला धन को ले आना, सीमा सुरक्षा, नवामि गंगे जैसे तमाम वादे जो इन्होंने अपने घोषणा पत्र में किये थे। केन्द्र की सरकार के कार्य काल को लगभग खत्म होने को है लेकिन किये गये किसी भी वादे पर मोदी सरकार खरी उतरने का काम नहीं किया है बल्कि नौकरी व रोजगार का सवाल जब भी उठता है तब देश के प्रधानमंत्री नौजवानों को पकौड़ा बेचने की बात करते है।

 देश का विकास दर गिरता जा रहा है, आर्थिक भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन सत्तासीन नेता व भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व धर्म के नाम पर लोगों को बहकाने का काम करती है। कभी गाय के नाम पर तो कभी धार्मिक बखेड़ा खड़ाकर इनके नेता धार्मिक उन्माद पैदा करने का काम करते है लेकिन अब समय आ गया है। 2019 लोकसभा के आम चुनाव में पिछड़े दलित सहित सभी वर्गों के लोगों ने यह ठान लिया है कि मौजूदा मोदी सरकार को सत्ता से हटाकर सबक सिखाना है ताकि हिन्दुस्तान की जो संस्कृत रही है कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई ये सभी एक गुलदस्ते के विभिन्न रंग के फूल है जिसे हिन्दुस्तान कहते है और हम समाजवादी हिन्दुस्तान की इस संस्कृति को मरने व मिटने नहीं देगें। हम गांव, गरीब, किसान व नौजवान की बात करते हैं और इस बात की पैरवी करते हैं कि सभी जातियों को उनके अनुपात के हिसाब से आरक्षण में व्यवस्था दी जाय।
इस कार्यक्रम में मनोज मौर्या, कृष्ण कुमार यादव, रंजीत सोनकर, इरफान मंसूरी, गुड्डू सोनकर, दीपक गोस्वामी, शहजादे, राहुल यादव, प्रवीण मौर्य लल्लन प्रजापति, अनील जायसवाल, संजय मौर्य, विनोद मौर्य, जय सिंह चौहान, सुजीत जायसवाल, सुनील गौतम, बाकेलाल गौतम, नरेन्द्र गौतम, रमाकांत गौतम, विनोद गौतम, सतईराम गौतम, प्रमोद गौतम, बंसराज प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, संतोष प्रजापति, विकास जायसवाल, प्रषांत जायसवाल, मनीष जायसवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534