Jaunpur Live :प्रशासन की सूझ बूझ से जाम टला



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मिरसादपुर गांव स्थित इंदिरा बालिका विद्यालय पर रोजी रोटी के लिए गए गोलू गुप्ता को दबंगों की पिटायी से हुयी मौत के चलते ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर रोड जाम करने की नियति लगा रखी थी लेकिन प्रशासन की सूझ बूझ से रोड जाम करने की स्थिति टल गई।
थाना क्षेत्र के मिरसादपुर गांव स्थित इंदिरा बालिका विद्यालय मिरसादपुर में बीते 3 जनवरी को गोलू गुप्ता (17) पुत्र हरिशंकर गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय में रोजी रोटी के सिलसिले में कार्य करने गया था। उसी दौरान स्कूल में पहुंचे कुछ दबंग युवकों ने गोलू को सरिया व डंडे से मार पीट कर गम्भीर घायल कर दिया। गोलू की 11 जनवरी को वाराणसी के सर सुंदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी थी। लगातार क्षेत्र में पिटायी से हुयी दो युवकों की मौतों से दहशत के साथ—साथ आक्रोशित लोगों ने फिर रोड बाधित करने का मन बना लिया था लेकिन प्रशासन की सूझ—बूझ से स्थिति टल गई। जहाँ घटना स्थल के समीप एनएच56 पर 4 थानों की पुलिस, एक प्लाटून पीएसी, उप जिलाधिकारी शाहगंज, तहसीलदार बदलापुर सुरक्षा के मद्देनजर डटे रहे वहीं पीड़ित परिवार को सक्षम अधिकारी ने मौके पर जाकर सरकारी सुविधाओं को दिए जाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के उपरांत पीड़ित परिवार सहमति होने पर शव का अंतिम संस्कार राम घाट पर कर दिया। जिसके चलते प्रशासन ने राहत की साँस ली।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534