Jaunpur Live :जौनपुर : लोकसभा में जीत ही होगा बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन का तोहफा : अशोक सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के सिद्धार्थ उपवन में बसपा सुप्रीमों मायावती का 63वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। बसपा के समर्थकों ने इसे जनकल्याणकारी दिवस समारोह के रूप में मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर हरिश्चन्द्र गौतम ने कहा कि सर्वजन के हित के लिए बसपा सदैव तत्पर रही है। समारोह में कार्यकर्ता से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का संदेश समाज के सभी तबके तक ले जाना कार्यकर्ताओं का कार्य है। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ की हड्डी है।
समारोह में महाराष्ट्र प्रभारी वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत
दिलाकर तोहफा स्वरूप बसपा सुप्रीमों को दिया जाएगा। इसके लिए हमारी पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस गठबंधन ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी है। पार्टी के पदाधिकारी गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को बहुमत से जीत दिलाएंगे। यही बसपा सुप्रीमो के जन्मदिवस का तोहफा होगा। इसके पूर्व वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिंह ने मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्ष विधायक सुषमा पटेल को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार चौहान पूर्व एमएलसी, प्रभावती पाल, दिनेश टंडन, बीपी सरोज, डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ, सलीम खान, सुशीला सरोज, जेपी सिंह, दिलीप सिंह बलवानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534