Jaunpur Live :स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोग हुए जागरुक : राजेश श्रीवास्तव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पूर्वांचल स्वदेशी मेले का हुआ भव्य समापन समारोह
पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में चल रहे पूर्वांचल स्वदेशी मेले का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि इस आयोजन से न सिर्फ बच्चों में ऊर्जा बढ़ी है बल्कि मेले में एक छत के नीचे सारे स्वदेशी वस्तुओं को एकत्र कर जागरुकता का अभियान जो हुआ है उसका हम सब समर्थन करते है। विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह व सुधांशु सिंह ने मेले में आये बच्चों की प्रस्तुति पर कहा कि ऐसा मंच बच्चों को हमेशा मिलता रहेगा तो अपनी प्रतिभाओं को प्रदेश के साथ विदेशों में भी दिखा सके।
अध्यक्षता कर रहे भाजपा काशी क्षेत्र के सदस्य कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि बेस्ट ऑफ एक्सपो व मीडिया पार्टनर राष्ट्रीय सहारा के इस पहल का जिले में सभी ने स्वागत किया। ऐसे आयोजनों से स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ी है। डॉ. संदीप पाण्डेय ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि 20 दिवसीय इस मेले में समाज के सभी वर्गों को एकत्र कर जो पहल राष्ट्रीय सहारा ने की वो काबिले तारीफ है। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मेला निदेशक अभिनव तिवारी, सुशील उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, अनमोल गुप्ता, अफरोज कमर को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं अतिथियों को भी आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वालों बच्चों के साथ अन्य बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध
कर दिया। अतिथियों ने पाँच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों परिणाम घोषित किया। जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता में परी सोनी को प्रथम, पूजा कनौजिया को द्वितीय और साइस्ता परवीन को तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में श्रेया ग्रुप प्रथम, जया ग्रुप द्वितीय और पूजा ग्रुप तृतीय स्थान पर रही। एकल डांस प्रतियोगिता में रितिका भारती प्रथम, खुशी सोनकर द्वितीय और सोनपरी पटेल को तृतीय स्थान पर रही। पेटिंग प्रतियागिता में वैष्णवी मौर्य प्रथम, कुमकुम सिंह द्वितीय और शिवानी निषाद तीसरे स्थान पर रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अर्थव वर्मा प्रथम, अतुलिका सिंह द्वितीय और सोनपरी तीसरे स्थान पर रहीं। मेले के सफल आयोजन पर सभी के प्रति आभार ब्यूरो प्रभारी हसनैन कमर दीपू ने किया। इस मौके पर अमित गुप्ता, राजन मिश्रा, राज सैनी, अंकित जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534