Jaunpur Live :पुरानी पेंशन बहाली हेतु शिक्षक कर्मचारी अधिकारियों द्वारा आर-पार के संघर्ष की घोषणा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कर्मचारी अधिकारी शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली हेतु मंच के द्वारा आर—पार के संघर्ष का बिगुल फूंका गया। इसी क्रम में 16 जनवरी को मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा व संयोजक ई0 हरि किशोर तिवारी की टीम की बैठक अपरान्ह दो बजे से बलरामपुर हाल टी0डी0 कालेज जौनपुर में, 21 जनवरी को जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन 28 जनवरी को मशाल जुलूस तथा 06 फरवरी से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल होगी, जिसमें प्रदेश भर के 120 से अधिक संगठन प्रतिभाग करेंगे।

मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा 2 महीने का समय लेकर पेंशन बहाली के लिए कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाया गया जिससे कर्मचारी शिक्षक—अधिकारी आक्रोशित हैं जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं की जाती तब तक या आंदोलन रुकने वाला नहीं है।

मंच के संयोजक राकेश श्रीवास्तव द्वारा चेतावनी दी गई की पुरानी पेंशन बहाल ना होने पर सरकार को इसका असर भुगतना पड़ेगा सरकार वादा करके भाग रही है। इस संदर्भ में बैठक में वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। बैठक में अन्य वक्ताओं में सी0वी0 सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रवि चंद्र यादव, संजय चैधरी, अतुल प्रकाश यादव, शरद पटेल, सुशील उपाध्याय, लल्लू सोनकर, श्याम शरण सिंह, रामदुलार यादव, लक्ष्मी कांत सिंह, राजेंद्र यादव, देशबंधु, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, इंजीनियर के0डी0 यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता अरविंद शुक्ला एवं संचालन संरक्षक सी0बी0 सिंह द्वारा किया गया।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534