Jaunpur Live :प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर प्रधानाध्यापक ने बदली



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। यदि व्यक्ति के अंदर जज्बा हो तो असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है उदाहरण के तौर पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कनकपुर का है। जहां पर तैनात प्रधानाध्यापक शशिधर तिवारी ने बच्चों के भविष्य संवारने व संस्कार युक्त शिक्षा देने के साथ—साथ विद्यालय का भौतिक प्रगति की तस्वीरें ही बदल दिया जो विद्यालय घास फूस खंडहर में तब्दील था वह आज प्रधानाध्यापक शशिधर तिवारी ने अपने निजी स्रोतों से
चमका दिया है। विद्यालय के हर कक्ष में पक्की फर्स डेक्स बेंच की बेवस्था, बच्चों को टाई, बेल्ट, कॉपी, कलम आदि सुविधाएं निःशुल्क देते है। सरकार से प्राप्त हुए बच्चों के स्वेटर गुणवत्तापूर्ण अच्छे दामों का देना, कक्ष के अंदर दीवारों पर पेटिंग में राष्ट्रीय पक्षी सहित आदि शिक्षा संबंधित मनोहर दृश्य व बाउण्ड्री के किनारे लगे भरी बागवानी लोगों का मन मोह लेता हैं। ग्रामीणों ने जिसकी प्रशंसा करते हुए अपने बच्चों को उक्त प्राथमिक विद्यालय में ही बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजते से नहीं कतराते हैं।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534