Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मिस्ड कॉल से हुआ था संपर्क, तीन साल से कर रहा था बात
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में गाजीपुर रोड पर दिन दहाड़े घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोप में युवती ने युवक की रॉड से मारकर हत्या कर दी। मिस्ड कॉल से दोनों में तीन साल पहले संपर्क हुआ था दोनों में अक्सर बातचीत होती थी।युवती इलाहाबाद में तैयारी करती थी। तीन दिन पहले घर आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती, उसके पिता, दोनों भाइयों को हिरासत में लेने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
चंदवक गाजीपुर रोड निवासी संपत्ति राम गुप्ता की पुत्री शर्मिला जो इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसका तीन साल से मिस्ड कॉल के माध्यम से मड़ार निवासी शिवम सिंह सोनू (28) पुत्र कनकू सिंह से संबंध हो गया। दोनों में अक्सर बातचीत होती थी। तीन दिन पहले युवती घर आई थी। दोपहर लगभग 11 बजे जब घर पर कोई नहीं था शिवम युवती के घर आया बेल बजाया उसने दरवाजा खोला युवती का आरोप हैं कि वह दुष्कर्म करने की नियत से जबरदस्ती करने लगा। दोनों में हाथापाई होने लगीं इसी बीच पास में पड़े रॉड से युवती ने युवक के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवती ने इसकी सूचना दोनों भाइयों को देने के साथ ही अपने वकील पिता संपति राम गुप्ता जो केराकत तहसील में थे को दी। वह घर आए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही युवती उसके भाइयों व पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवती ने बताया कि वह तीन साल से पीछे पड़ा था। उसने अश्लील वीडियो भी बना रखी थी जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। वह अकेले में जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
Tags
Jaunpur
