Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नोकरा गांव निवासी अनुसूचित जाति के सीताराम व परावन के बीच काफी समय से पुरानी रंजिश चल रही थी जिसे लेकर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो जाया करते थे। बुधवार की सुबह सीताराम की पत्नी नगीना खेत की तरफ गई हुई थी। उनका आरोप हैं कि विपक्ष के विकास ने उन्हें अकेला देखकर गाली—गलौज देना शुरू कर दिया जिसकी सूचना नगीना ने अपने परिजनों को दी। वहीं मौके पर पहुंचे नगीना के परिजनों ने विकास की जमकर पिटाई कर दी। जैसे ही इसकी सूचना राहुल के परिजनों को हुई तो राहुल के परिजन भी मौके की तरफ दौड़ पड़े और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली मारपीट के दौरान नन्हे, विनोद संजय पुत्रगण सीताराम, नगीना पत्नी सीताराम व सीताराम पुत्र जंगली वहीं दूसरे पक्ष के नोनरा देवी पत्नी परावन, सरोजा पत्नी सूर्यबली, विकास पुत्र रामचंद्र, रामचंद्र पुत्र परावन आदि लोगों को भी चोटें लगी। वहीं गंभीर रूप से घायल नन्हें पुत्र सीताराम विनोद पुत्र सीताराम संजय पुत्र सीताराम व नगीना पत्नी सीताराम व सीताराम पुत्र जंगाली की स्थिति नाजुक देखते हए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर विनोद की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली हैं सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नोकरा गांव निवासी अनुसूचित जाति के सीताराम व परावन के बीच काफी समय से पुरानी रंजिश चल रही थी जिसे लेकर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो जाया करते थे। बुधवार की सुबह सीताराम की पत्नी नगीना खेत की तरफ गई हुई थी। उनका आरोप हैं कि विपक्ष के विकास ने उन्हें अकेला देखकर गाली—गलौज देना शुरू कर दिया जिसकी सूचना नगीना ने अपने परिजनों को दी। वहीं मौके पर पहुंचे नगीना के परिजनों ने विकास की जमकर पिटाई कर दी। जैसे ही इसकी सूचना राहुल के परिजनों को हुई तो राहुल के परिजन भी मौके की तरफ दौड़ पड़े और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली मारपीट के दौरान नन्हे, विनोद संजय पुत्रगण सीताराम, नगीना पत्नी सीताराम व सीताराम पुत्र जंगली वहीं दूसरे पक्ष के नोनरा देवी पत्नी परावन, सरोजा पत्नी सूर्यबली, विकास पुत्र रामचंद्र, रामचंद्र पुत्र परावन आदि लोगों को भी चोटें लगी। वहीं गंभीर रूप से घायल नन्हें पुत्र सीताराम विनोद पुत्र सीताराम संजय पुत्र सीताराम व नगीना पत्नी सीताराम व सीताराम पुत्र जंगाली की स्थिति नाजुक देखते हए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर विनोद की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली हैं सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur
