Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पटैला में ग्राम सभा की खुली बैठक कर ग्रामीणों ने कोटेदार का चयन किया। जिसमें ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा पटैला का कोटा ग्रामीणों की शिकायत पर निरस्त कर सुरेरी न्याय पंचायत के पाल्हनपुर से अटैच कर दिया गया था। जिसकी दूरी ग्राम सभा से लगभग दो किलोमीटर होने के कारण ग्रामीणों को कोटे से राशन लेने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम मड़ियाहूं से की गई थी। वहीं शिकायत के बाद एसडीएम मड़ियाहूं के निर्देश पर बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पटैला के प्रांगण में ग्रामसभा की खुली बैठक कर कोटे की दुकान का चयन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से राजेश पटेल पुत्र पारस पटेल को कोटेदार चुना। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुशांत शुक्ला काफी संख्या में ग्रामीण समेत ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
