Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
गुलशन मैन आफ द मैच तो आतिफ मैन आफ द सीरीज
बख्शा, जौनपुर। श्री यादवेश इण्टर कालेज नौपेड़वा के मैदान में 34वें यादवेश कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में दो एक से नौपेड़वा को हरा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मंगलवार देर शाम प्रतियोगिता समापन पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव द्वारा विजेता एवं विशिष्ट अतिथि सपा युवा नेता विकास यादव सोनू द्वारा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ क्रमशः 35 हजार व 25 हजार रुपया नकद प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ी गुलशन को मैन आफ द मैच एवं मोहम्मद आतिफ को मैन आफ द सीरीज का इनाम दिया गया।
प्रतियोगिता के तीनों मैच में प्रमुख टिम्बरमार्ट नौपेड़वा की टीम टास जीत पहले बल्लेबाजी की। पहले मैच में नौपेड़वा की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम लक्ष्य को प्राप्त कर विजेता बनी। दूसरे मैच में नौपेड़वा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये। जवाब में आजमगढ के खिलाड़ी मात्र 62 रन बनाकर आलआउट हो गए। तीसरे मैच में नौपेड़वा की टीम 103 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में गुलशन की शानदार बल्लेबाजी 64 रन की बदौलत मैच जीत ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के अम्पायर दीपक यादव व मोहम्मद अनीश रहे जबकि स्कोरर अमित यादव तथा कमेंट्री मंगल यादव व संजय सिंह ने किया। कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव व मंगल ने आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
गुलशन मैन आफ द मैच तो आतिफ मैन आफ द सीरीज
बख्शा, जौनपुर। श्री यादवेश इण्टर कालेज नौपेड़वा के मैदान में 34वें यादवेश कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में दो एक से नौपेड़वा को हरा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मंगलवार देर शाम प्रतियोगिता समापन पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव द्वारा विजेता एवं विशिष्ट अतिथि सपा युवा नेता विकास यादव सोनू द्वारा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ क्रमशः 35 हजार व 25 हजार रुपया नकद प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ी गुलशन को मैन आफ द मैच एवं मोहम्मद आतिफ को मैन आफ द सीरीज का इनाम दिया गया।
प्रतियोगिता के तीनों मैच में प्रमुख टिम्बरमार्ट नौपेड़वा की टीम टास जीत पहले बल्लेबाजी की। पहले मैच में नौपेड़वा की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम लक्ष्य को प्राप्त कर विजेता बनी। दूसरे मैच में नौपेड़वा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये। जवाब में आजमगढ के खिलाड़ी मात्र 62 रन बनाकर आलआउट हो गए। तीसरे मैच में नौपेड़वा की टीम 103 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में गुलशन की शानदार बल्लेबाजी 64 रन की बदौलत मैच जीत ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के अम्पायर दीपक यादव व मोहम्मद अनीश रहे जबकि स्कोरर अमित यादव तथा कमेंट्री मंगल यादव व संजय सिंह ने किया। कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव व मंगल ने आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur

