Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरामनपुर के घुनाकापुरा निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी तो दूसरे का वाराणसी में इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि प्रमोद का इकलौता बेटा दीपेश बुधवार की सायं बरामनपुर बाजार से गेहूं का आटा लेकर साईकिल से अपने घर जा रहा था। वह सायं लगभग सात बजे बरामनपुर सिंधौरा रोड पर स्थित लकी र्इंट भट्ठे के पास ज्यों ही पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर घुनाकापुरा के ही तीन युवक सवार थे। बाइक साइकिल भिड़ंत में साइकिल सवार दीपेश कुमार भारती (15) सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गयी। दीपेश के सिर में गंभीर चोट देख परिजनों ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गुरुवार की भोर में लगभग चार बजे उसकी मौत हो गयी। बाइक चालक शनि (19) पुत्र सकलदीप का उपचार वाराणसी में चल रहा है। मृत दीपेश घर का इकलौता चिराग था। वह जनता इण्टर कालेज रतनूपुर में कक्षा 9वीं विज्ञान वर्ग का छात्र है। इकलौते बेटे की मौत से पिता प्रमोद, माता इंदु का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बहनें रेशमी, ज्योति और चांदनी भाई की मौत से बेसुध हो गयी है। रह-रहकर उनकी चीखों से हर किसी की आंखें डबडबा जा रही है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरामनपुर के घुनाकापुरा निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी तो दूसरे का वाराणसी में इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि प्रमोद का इकलौता बेटा दीपेश बुधवार की सायं बरामनपुर बाजार से गेहूं का आटा लेकर साईकिल से अपने घर जा रहा था। वह सायं लगभग सात बजे बरामनपुर सिंधौरा रोड पर स्थित लकी र्इंट भट्ठे के पास ज्यों ही पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर घुनाकापुरा के ही तीन युवक सवार थे। बाइक साइकिल भिड़ंत में साइकिल सवार दीपेश कुमार भारती (15) सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गयी। दीपेश के सिर में गंभीर चोट देख परिजनों ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गुरुवार की भोर में लगभग चार बजे उसकी मौत हो गयी। बाइक चालक शनि (19) पुत्र सकलदीप का उपचार वाराणसी में चल रहा है। मृत दीपेश घर का इकलौता चिराग था। वह जनता इण्टर कालेज रतनूपुर में कक्षा 9वीं विज्ञान वर्ग का छात्र है। इकलौते बेटे की मौत से पिता प्रमोद, माता इंदु का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बहनें रेशमी, ज्योति और चांदनी भाई की मौत से बेसुध हो गयी है। रह-रहकर उनकी चीखों से हर किसी की आंखें डबडबा जा रही है।
Tags
Jaunpur