Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सामर्थवान समाज के नागरिक ही समर्थ व समुन्नत राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उपरोक्त उद्गार राष्ट्रीय सेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह बांकेलाल जी ने नावघाट चकप्यार अली (बलुआ घाट) पर कहीं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ का उद्देश्य समरस् शक्तिशाली समर्थ राष्ट्र का निर्माण करना है। समरसता सहभोज आयोजन की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी हंसराज सोनकर ने की। रजनीश ने शाखा लगाकर एकल
गीत कराया। अनिल शुक्ल जी ने गणगीत कराया। स्वयंसेवक रविन्द्र सिंह ने सुभाषित कराया ओम उपाध्याय ने अमृत वचन कराया। डा. उदय सिंह ने मंचस्थ बंधुओं का परिचय कराया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय नागरिक एवं स्वयंसेवक बंधुओं ने सहभोज में खिचड़ी खाकर एक दूसरे को मकर संक्राति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. ब्रह्मेश शुक्ल नगर कार्यवाह नारायण दास, विभाग कार्यवाह शिव प्रकाश, डा. सरला त्रिपाठी, शैलेन्द्र निषाद, संतोष त्रिपाठी, सत्यप्रकाश सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, नीतू सिंह, सुशीला यादव, रजनीश, सुभाष कुशवाहा, अमित सोनकर, दीपचन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सामर्थवान समाज के नागरिक ही समर्थ व समुन्नत राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उपरोक्त उद्गार राष्ट्रीय सेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह बांकेलाल जी ने नावघाट चकप्यार अली (बलुआ घाट) पर कहीं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ का उद्देश्य समरस् शक्तिशाली समर्थ राष्ट्र का निर्माण करना है। समरसता सहभोज आयोजन की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी हंसराज सोनकर ने की। रजनीश ने शाखा लगाकर एकल
गीत कराया। अनिल शुक्ल जी ने गणगीत कराया। स्वयंसेवक रविन्द्र सिंह ने सुभाषित कराया ओम उपाध्याय ने अमृत वचन कराया। डा. उदय सिंह ने मंचस्थ बंधुओं का परिचय कराया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय नागरिक एवं स्वयंसेवक बंधुओं ने सहभोज में खिचड़ी खाकर एक दूसरे को मकर संक्राति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. ब्रह्मेश शुक्ल नगर कार्यवाह नारायण दास, विभाग कार्यवाह शिव प्रकाश, डा. सरला त्रिपाठी, शैलेन्द्र निषाद, संतोष त्रिपाठी, सत्यप्रकाश सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, नीतू सिंह, सुशीला यादव, रजनीश, सुभाष कुशवाहा, अमित सोनकर, दीपचन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur

