Jaunpur Live :एलआईसी कार्यालय में आग की खबर से मचा हाहाकार



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। केराकत नगर स्थित जीवन बीमा के तहसील कार्यालय में आग की सूचना मानों जंगल में आग की तरह फैल गई हो सूचना मिलते ही सैकड़ों नगरवासी मौके पर पहुंचकर इकट्ठा हो गए। जीवन बीमा कार्यालय में आग लगने से पूरे कार्यालय में धुआं धुआं भर गया। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। किसी तरह कार्यालय खुलवा कर पुलिस ने देखा के कार्यालय के सबसे पीछे की छोर पर आग लगा हुआ था जहां
पर रद्दी व कुछ जरूरी कागजातों को नुकसान पहुँचा। पुलिस ने कार्यालय के सभी खिड़कियां खुलवा कर धुंवें को बाहर निकलने दिया उसके बाद आग पर गैस से काबू पाया। आग आंशिक रूप से लगी थी। समाचार लिखे जाने तक ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं थी व आग के कारणों का पता नहीं चला था। आफिस बन्द होने से कोई हताहत नहीं हुआ था।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534